रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

महिला को साँप से कटवाने वाला फरार ईनामी आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

मंदसौर -घटना का संक्षिप्त 08.05.2022 को फरियादिया हलीमा खान के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि उसके पति मोजिम अजमेरी, देवर काला उर्फ मँजूर, रमेश निवासी नीमच तथा अन्य 02 लोगो ने जान से मारने की नियत से उसको साँप से कटवाया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना वायडीनगर पर अपराध क्र. 190/22 धारा 307,34,120 बी भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। घटना क्रम खुलासा - पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा महिला संबंधी अपराध एवं अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर एवं उनि विनय बुन्देला व टीम वायडी नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी रमेश पिता मांगीलाल रावत मीणा निवासी ग्राम मेलानखेडा थाना जावद जिला नीमच की तलाश पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये गये तथा आरोपी की गिरफ्तारी परपुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी लगातार अपने घर से फरार रहकर राजस्थान में मजदूरी करने लगा जिसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये गये। इसी तारतम्य मे मुखबिर सूचना पर आरोपी के घर ग्राम मेलानखेडा थाना जावद जिला नीमच मे दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य आरोपियो के संबंध मे पुछताछ जारी है । जप्त मश्रूका साँप को रखने में प्रयुक्त बैग एवं प्लास्टिक का डिब्बा गिरफ्तार आरोपी रमेश पिता मांगीलाल रावत मीणा निवासी ग्राम मेलानखेडा थाना जावद जिला नीमच
Share On Social Media