रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

अवैध मादक पदार्थ अफीम 02 किलो 160 ग्राम की तस्करी करते हुए एक एनआरआई सहित दो अफिम तस्कर गिरफ्तार, रतनगढ पुलिस को मिली सफलता

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा 02 किलो 160 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को जप्त कर एक एनआरआई सहित 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया 26.11.2022 को सहायक उप निरीक्षक कैलाश राठौड थाना रतनगढ को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि एक ग्रे रंग की मारुति स्वीफ्ट कार जिस पर यूपी 16 एएस 2205 नम्बर की प्लेट लगी है, कार में दो व्यक्ति बैठे है, जो अपने कब्जे वाली कार में अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर नीमच-सिंगोली के रास्ते रतनगढ होकर पंजाब तरफ जाने वाले है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच-सिंगोली रोड जेतपुरा फन्टा पर पहुचकर नाकाबन्दी की गई, नाकाबन्दी के दौरान डीकेन तरफ से मुखबीर से प्राप्त सूचना अनुसार ग्रे रंग की स्वीफ्ट कार जिस पर यूपी 16 एएस 2205 नम्बर की प्लेट लगी हुई आती दिखाई दी, जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर रोका तथा ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने अपना नाम सतगुरसिंह पिता जगसीरसिंह संधु जाति जाट सिख उम्र 25 साल निवासी ग्राम हराऊ तहसील लहरा थाना लहरा जिला संगरुर (पंजाब) तथा ड्रायवर वाली सीट के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हरिसिंह पिता चमकौरसिंह धनोआ जाति जाट सिख उम्र 29 साल निवासी रेल्वे फाटक के पास हरेडी रोड संगरुर थाना संगरुर सिटी जिला संगरुर (पंजाब) के रहने वाले होना बताया गया तथा हरिसिंह दवारा अपने आपको मलेशिया का नागरिक होकर एनआरआई होना बताया! आरोपीयों के कब्जे वाली स्वीफ्ट कार नम्बर यूपी 16 एएस 2205 की तलाशी लेते स्वीफ्ट कार में ड्रायवर वाली सीट के पास वाली सीट के नीचे बने गुप्त चेम्बर में 04 प्लास्टिक की थैलीयों में भरी हुई कुल 02 किलो 160 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मिली, जिसे जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपीगणों से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Share On Social Media