रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

मूक बधिरों की तैराकी प्रतियोगिता पहली बार जिले में होगा राज्य स्तरीय आयोजन

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। जिले में दिव्यांग मूक बधिरों की तैराकी प्रतियोगिता आज रविवार को होगी। पहली बार होने वाली राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता शहर के दशहरा मैदान के पास स्थित तरण पुष्कर स्वीमिंग पूल में होगी। नीमच बधिर संघ के सचिव अशोक ऐरन, सह सचिव मुकेश शर्मा, इंटरप्रेटर (दुभाषिया) खुमान कुंवर भारद्वाज व रचना अहीर ने सामूहिक रूप से बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10:30 बजे से होगा। अखिल भारतीय क्रीड़ा परिषद नई दिल्ली, एमपी बधिर क्रीड़ा समिति इंदौर व मूक बधिर संघ नीमच के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली यह प्रतियोगिता कलेक्टर मयंक अग्रवाल व अपर कलेक्टर नेहा मीणा की प्रेरणा से आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन सहित अन्य जिलों के दिव्यांग मूक बधिर तैराकी खिलाड़ी बालक भाग लेंगे। अभी तक तैराकी के लिए कुल 30 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ है। प्रतियोगिता में विजयी तैराकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला तैराकी संघ नीमच अध्यक्ष अशोक मोदी व प्रभु मूलचंदानी के नेतृत्व में सार्वजनिक सहयोग से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सभी दिव्यांग मूक बधिर बालक खिलाड़ियों से अपील है कि वे इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
Share On Social Media