रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नयागांव पुलिस की बड़ी कामयाबी नीमच-निम्बाहेड़ा फोरलेन पर स्वीफ्ट कार से 1 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप मिली - जब्त गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच । जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियानों में पुलिस को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। रामपुरा के समीप बरलाई-पालड़ा के जंगलों में 10 बीघा गांजा और अफीम की अवैध खेती के भंडाफोड़ के बाद नयागांव पुलिस ने भी कामयाबी का डंका बजाया है। मुखबीर की एक खास सूचना पर कार्रवाई करते हुए नयागांव चौकी पुलिस टीम के प्रभारी सुमित मिश्रा एवं टीम ने फोरलेन पर बिना नम्बर की स्विफ्ट कार की घेराबंदी की। हड़बड़ी में कार चालक ने कार को तेज भगाकर बच निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मुस्तेद टीम ने आखिरकार कार को घेर लिया। ओर डिक्की खोलकर देखा तो गांजा निकला। 1 क्विंटल गांजे को जब्त कर राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र के दो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में ड्रग माफियाओं के अंतरराज्यीय गिरोह के शामिल होने की जानकारी पता चली है। गांजे की यह खेप विशाखापट्टनम से लाकर राजस्थान में खपाने ले जाई जा रही थी। इधर राजस्थान में भी होटल्स और पब में गांजे के कश लगवाए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। इस मामले में ऐसे कई चोंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा इससे पहले भी मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बेहतरीन कार्रवाइयां कर चुके हैं। जिले में 3 दिन में नशा माफियाओं के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा उत्साहित है। एसपी सुरजकुमार वर्मा ने नयागांव पुलिस टीम की तारीफ की है। बहरहाल इस मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। एसपी वर्मा समूची कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Share On Social Media