रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

अध्यक्ष बनाने का एहसान उतार रही नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा-पूर्व पार्षद मोनू लोक्स- बेशकमती 20 हजार वर्गफुट भूमि कार्यालय बनाने भाजपा को देने का प्रस्ताव - बंगला नं. 60 के खेल मैदान को खत्म करने का साजिश

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। पीएम आवास योजना में आधे मकान भी नहीं बन पाए थे कि नगरपालिका ने योजना को सरेंडर कर दिया। गरीबों के आवास के लिए आरक्षित भूमि मेडिकल कॉलेज को चली गई। उसके बाद नपा ने अब तक कोई योजना नहीं बनाई है, लेकिन विडंबना यह है कि अध्यक्ष बनाने का अहसान उतारने नपा स्वाति चौपड़ा ने बंगला नं. 60 की बेशकमती 20 हजार वर्गफुट भूमि कार्यालय निर्माण के लिए भाजपा को देने का प्रस्ताव परिषद् के सम्मेलन के एजेंडे में शामिल किया है, जबकि जग जाहिर है कि भाजपा के पास विकास नगर 14/4 में लंबा चौड़ा भू भाग है, जिस पर कार्यालय का संचालन हो रहा है। यह गंभीर आरोप पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने 18 नंवबर को आयोजित नपा के विशेष सम्मेलन का एजेंडा जारी होने के बाद प्रेसनोट के माध्यम से लगाए हैं। उन्होंने बताया कि गोमाबाई नेत्रालय के पीछे करीब 30 हजार वर्गफुट से अधिक भूमि भाजपा के मुखर्जी ट्रस्ट के नाम आवंटित है, जिसे वर्षों पहले तत्कालीन नगर सुधार न्यास ने आवंटित किया था। भूमि पर कब्जे को लेकर भाजपाईयों में विवाद होने के बाद वर्तमान में संबंधित भूमि पर तपोभूमि के नाम से भाजपा कार्यालय का संचालन हो रहा है, लेकिन विडंबना यह है कि नगरपालिका परिषद् का अध्यक्ष बनाने का अहसान उतारने अध्यक्ष बने मात्र 100 पूरे होने पर नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने उपहार स्वरूप भाजपा को कार्यालय खोलने बंगला नं. 60 के खेल मैदान में 20 हजार वर्गफुट भूमि आवंटित करने परिषद् के एजेंडे में प्रस्ताव रख स्पष्ट कर दिया है कि अध्यक्ष बनाने की कीमत के रूप में भूमि आवंटित कर भाजपा का एहसान उतारा जा रहा है। गरीबों की चिंता नहीं- कनावटी के समीप बहुचर्चित 125 बीघा भूमि नपा के कब्जे में आने के बाद पूर्व परिषद् ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को आवास उपलब्ध कराने पीएम आवास योजना को स्वीकृत किया था, जिसके तहत 900 परिवारों को मकान मिलना था, लेकिन नपा ने आधे मकान भी नहीं बने थे कि योजना को सरेंडर कर दिया। वर्तमान में पीएम आवास कॉलोनी में गरीबों के लिए सिर्फ 145 मकान ही बन रहे हैं। शेष फ्लेट के दाम इतने है कि गरीबों के लिए खरीदना बमुश्किल है। योजना सरेंडर होने के बाद करीब 50 बीघा भूमि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आवंटित कर दी गई। चलो अच्छा है भूमि भू माफियाओं से बच गई और शहर की उपलब्धि के लिए आवंटित हो गई, लेकिन नपा को योजना में आवेदन कर चुके शेष गरीब परिवारों के लिए भी आवास उपलब्ध कराने योजना बनाना थी, पर ऐसा न करते हुए भाजपा संगठन का एहसान उतारने भाजपा जिलाध्यक्ष के आवेदन मात्र पर भूमि आवंटन की कार्रवाई की जा रही है, जो शहर की गरीब जनता के ना इंसाफी है। समााजिक संगठनों और राजनीतिक दलों को भी मिले जमीन- फिर शहर के उन सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने क्या बिगाड़ा है, जो लंबे समय से समााजिक भवन और राजनीति कार्यालय खोलने के लिए भूमि आवंटित करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व पार्षद मोनू लोक्स ने आरोप लगाया कि नपाध्यक्ष बनने के बाद स्वाति चौपड़ा शहर हित के कार्य न करते हुए भाजपा संगठन का एहसान उतारने में लगी हुई। अगर ऐसा ही है तो, नपा सारी जमीनें भाजपा संगठन और भाजपा से जुड़े लोगों को आवंटित कर देना चाहिए, ताकि एहसान अच्छी तरह उतर जाए। पूर्व पार्षद ने कहा कि वे इस मामले में कोर्ट जाएंगे। अगर नपा को भाजपा कार्यालय के भूमि आवंटित करना है, तो पूर्व में आवंटित भूमि को पहले अपने कब्जे में ले, उसके बाद नई भूमि आवंटित करें।
Share On Social Media