रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

जिला परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण रोजाना बस ऑपरेटर हजारो यात्री की जिंदगी को डालते है खतरे में !

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

मन्दसौर/नीमच:- बस ऑपरेटरों द्वारा रोजाना बसों में क्षमता से ज्यादा सवारियों का परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है लेकिन कोन करे कार्यवाही जिला परिवहन विभाग द्वारा किसी घटना के घटित होने के बाद कभी कभार बसों पर चालानी कार्यवाही कर खानापूर्ति कर दी जाती है लेकिन रोजमर्रा कार्यो से बसों में सफर करने वालो यात्रियों के जीवन की किसी को कोई परवाह नही जिसका ताजा उदाहरण आज मीनाक्षी बस का एक्सीडेंट जो चलदू हाइवे पर डंपर में जा घुसी जिसमे 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल भी हुई जब मौका यात्रियों को बचाने का था तब ड्राइवर कंडेक्टर यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़ भाग गए अगर डाइवर कंडेक्टर नियम अनुसार ड्रेस पहने हुवे होते तो जनता उनको भागने नही देती। ये परिस्थिति नीमच मन्दसौर हाइवे पर दौड़ती सभी बसों की है जब भी किसी बस का एक्सीडेन्ट होता है सबसे पहले ड्राइवर कंडेक्टर ही भागते है मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जो बस ऑपरेटर अपनी बसों में नियमो के अनुसार संचालन न करे जैसे ड्रेस न पहनें ड्राइवर कंडेक्टर,यात्रियों को टिकिट न दे,उनके परमिट निरस्त कर उनको भविष्य में परमिट न मिले ऐसी कार्यवाही हो तो शायद व्यवस्था सुधार जाए एवम यात्रियों की जिंदगी भी सुरक्षित हो जाये जिले में चल रही सभी बसों पर बस मालिक का नाम नम्बर अंकित हो जिससे यात्रियों को भी जानकारी रहे कोनसी बस किसकी है क्योंकि बसे बिक जाती है लेकिन बसों पर नाम पुराने ट्रेवल्स का ही रहता है।
Share On Social Media