रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए मनासा पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप, थाने के सामने मुख्य मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन...

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच जिले के मनासा नगर में पुलिस कॉलोनी के पीछे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए और कहा कि पुलिस आए दिन युवक को थाने बुलाकर मारपीट करती थी और प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते पिछले कई महीनों से युवक परेशान था और आज उसने रात्रि में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद फिलहाल परिजन पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शव को थाने के सामने मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में दशरथ उर्फ बबलू बागड़ी उम्र लगभग 20 वर्ष को गंभीर हालत में मनासा अस्पताल लाया गया था जहां से नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल शव का पीएम करा कर सुबह पुलिस ने परिजनों को सौंपा। जिसके बाद मृतक के भाई राजू बागड़ी, बंटी, दिनेश सहित परिजनो द्वारा मनासा थाने के सामने फिलहाल शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक मंगल ग्वाला, कांग्रेस के नेता सुरेश धनगर, चंद्रशेखर पालीवाल, दिनेश राठौर , मनीष पोरवाल सहित भारी संख्या में लोगों की भीड है। लगभग 1 घंटे से थाने के सामने मुख्य मार्ग पर शव रखकर परिजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।
Share On Social Media