रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने गए श्याम गुर्जर उपाध्यक्ष ललितसिंह, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारड़ा व सह सचिव मुकेश शर्मा निर्वाचित

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। श्री गणेश शंकर विद्यार्थ सेवा समिति द्वारा संचालित नीमच जिला प्रेस क्लब नीमच के पदाधिकारियों का रविवार को स्थानीय रोटरी क्लब भवन में लोकतांत्रित प्रक्रिया से चुनाव हुआ। चुनाव में नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुजर्र अध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष ललितसिंह चुंडावत , सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारड़ा व सह सचिव मुकेश शर्मा निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकरिणी सदस्य के दो पदों पर राजू नागदा दस्सा व अर्जुन जायसवाल निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि चुनाव में 7 पदों के लिए 13 उम्मीद मैदान थे। इसके लिए सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान क्लब के सदस्यों में काफी उत्साह पूर्ण माहौल देखा गया। निर्वाचन स्थल पर शहर समेत जिले भर से आए पत्रकारों का जमावाड़ा लगा रहा। सभी एक दूसरे से मिले और अपनी यादों को ताजा किया। अधिकांश लोगों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए सभी पदों के लिए अपने पसंदीदी उम्मीदवार को वोट देकर उसे मतपेटी में डाला। शुरूआत में सभी प्रत्याशियों को चुनाव संचालन समिति व चुनाव अधिकारी व उनकी टीम ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताकर मतपेटी को उनके सामने सील कियाऔर फिर मतदान शुरू कराया। चुनाव में मतदान के लिए कुल 176 पंजीकृत सदस्य थे। इनमें से निर्धारित समय तक 149 ने मतदान करने पहुंचे। मतदान के तुरंत बाद दोपहर 3.30 बजे से रोटरी सभागृह में सभी सदस्यों के सामने मतगणना प्रारंभ हुई। जिसमें 25-25 मतपत्र की 5 और एक 24 मतपत्र का बंडल बनाया गया और फिर 6 राउंड में उनकी मतगणना सभी सदस्यों के सामने की गई। जैसे ही पेटी से निकलने मतपत्रों की गणना शुरू हुई तो रूझान भी आना शुरू हो गए। लगभग 4 राउंड में अधिकांश उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई थी। हर राउंड के बाद सभी प्रत्याशियों को मिले कुल मतों की घोषणा भी की गई वहीं आखरी राउंड में सभी पदों पर सर्वाधिक मत पाने वाले प्रत्याशी को विजय घोषित किया। वैसे चुनाव में हर पद पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कोई किसी से कम नहीं पड़ा। काफी सौंदर्यपूर्ण माहौल में ये चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। विजयी होने वाले सभी प्रत्याशियों को सदस्यों ने माला पहनाकर व ढोल ढमाकों से स्वागत किया। इस दौरान रोटरी हॉल में जश्न का माहौल नजर आया। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी श्री तिवारी के साथ उनके सहयोगी एडवोकेट सराफत अली व भरत गर्ग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। निर्वाचन के दौरान करीब 70 पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता लेने आवेदन फार्म जमा किए । साथ ही चुनाव संचालन समिति के मुकेश सहारिया,धर्मेन्द्र शर्मा, वरूण खंडेलवाल, कमलेश सारड़ा, हिदायत उल्ला खान, युगल बैरागी, विजय मुच्छाल, सुरेश कुमावत, संजय व्यास, भगत वर्मा, सालिम कुरैशी, पंकज मलिक विवेक खंडलेवाल, विमल कांठेड़, निवृत्तमान, अध्यक्ष विष्णु परिहार व सचिव भारत सोलंकी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए सहयोग किया।
Share On Social Media