रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

चौधरी नर्सिंग होम के डॉक्टर अभिषेक तिवारी के बिगड़े बोल, सरकार की योजनाओं की सरेआम उड़ा रहे धज्जियां

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। नीमच में वैश्विक महामारी के दौरान डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया। इस दौरान चौधरी नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ अभिषेक तिवारी ने कोरोना काल में भी करोड़ों का कारोबार किया और आज पैसों के दम पर वे सरकार को योजनाओ को अंगूठा दिखा रहे है। ऐसा ही एक मामला वायरल वीडियो के रूप में सामने आया जहां इलाज करवाने गए एक व्यक्ति ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अपना इलाज करवाना चाहा तो डॉक्टर अभिषेक तिवारी ने मरीज एवं उसके परिजनों के साथ बिल्कुल ही घटिया और मर्यादाहीन शब्दों का उपयोग करते हुए इंसानियत को तार-तार कर दिया। नीमच जिले से करोड़ों रुपए कमाने के बाद डॉक्टर अभिषेक तिवारी को यह भी सलीका नही है की मरीज और उसके परिजनों से किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिए।परेशान मरीज ने जब जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह से बात करने की कही तो डॉक्टर साहब के तेवर कुछ इस तरह दिखे जैसे वह अपने घमंड में किसी को कुछ नहीं समझते। बात यहां पर खत्म नहीं हुई डॉ. अभिषेक तिवारी ने भारत सरकार की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान कार्ड को भी चलाने से मना करते हुए सहयोगी को बोला की मरीज को यही बिठाये रखो जब तक ये सारे पैसे ना दे। डॉक्टर अभिषेक तिवारी की इस घटिया हरकत ने डाक्टरी पैशे को बदनाम किया है। और इंसानियत को भी शर्मसार किया है। जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर अभिषेक तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
Share On Social Media