रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

शहर में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी को लेकर फिर कार्रवाई

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के मामले में शनिवार को एक बार फिर सीबीएन की टीम ने शहर में दस्तक दी। सीबीएन की टीम शहर के नायका ओली स्थित जयश्री टी कंपनी के पास स्थित मुकेश शर्मा के निवास पर पहुंची है। जहां जेतपुरा में स्थित विश्वंभर वेयरहाउस के मालिक से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी से करीब 255 क्विंटल डोडाचूरा जब्ती के मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी अभी भी चार आरोपियों की तलाश है। वहीं सीबीएन ने एक साल बाद कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी के प्रकरण को लेकर अब चालान कोर्ट में पेश कर दिया है। करीब 1630 पेज का ये चालान बताया जा रहा है , जिसमें बाबू सिंधी के साथ धराये लोगों के आलावा भी कई नाम और सामने आए है, जिन्हे सीबीएन ने आरोपी बनाया है। ये है जेल में बंद- 1. जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी पिता तोलाराम सिंधी निवासी स्कीम नंबर 36 बी, नीमच 2. अनुराग पिता चेतन ऐरन निवासी स्कीम नंबर 36 बी, नीमच। 3. राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी भंवरासा। 4. अशोक पिता रामेश्वर डांगी निवासी कोटडा माता तहसील सीतामउ जिला मंदसौर। 5. कैलाशचंद्र पिता रामस्वरूप गदिया निवासी तापडियों का मोहल्ला, बस्सी तहसील जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान। 6. पंकज पिता स्वर्गीय रामदयाल कुमावत, बर्खाश्त आरक्षक, इंदिरा नगर नीमच। ये है आरोपी फरार- 1. सौरभ कोचेटा निवासी नीमच सिटी 2. प्रकाश गोलू मोटवानी निवासी प्रताप मार्ग नीमच 3. विनोद गुर्जर निवासी थाना नीमच सिटी 4. शिवचरण गुर्जर निवासी थाना नीमच सिटी। अब सफेमा की कार्रवाई भी जल्द- चालन के साथ ही केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी, उसकी पत्नी और बर्खाश्त आरक्षक पंकज कुमावत की संपत्ति पर सफेमा की कार्रवाई के लिए सफेमा कोर्ट मुंबई से अनुमति ले ली है। बताया जा रहा है कि करीब 25 करोड रूपए की चल - अचल संपत्ति पर सफेमा की कार्रवाई की गई है।
Share On Social Media