रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

विशाल सैलून ने दी दिव्यांग बालिकाओं को निःशुल्क सौगात...

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। शहर के प्रसिद्ध विशाल द फैमिली सैलून द्वारा दिव्यांग बालिकाओं को निःशुल्क सौगात दी गई है। मंगलवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के मूकबधिर छात्रावास में रहने वाली दिव्यांग बालिकाओं (छात्रा) की हेयर कटिंग की गई। इसके साथ ही सभी 15 बालिकाओं को बालों की सुरक्षा व सजावट को लेकर आवश्यक बातें भी बताई गई। सैलून संचालक विशाल तंवर ने बताया कि एक बार उनके सैलून पर सिंगोली क्षेत्र निवासी एक दिव्यांग बालिका हेयर कट के लिए आई थी। उस समय उसके पिता के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे फिर भी उसकी ज़िद को वे पूरी करने के लिए आए। इस बात की जानकारी तंवर को लगने पर उन्होंने निःशुल्क हेयर कट किया और आगे भी आजीवन निःशुल्क सेवा देने की बात कही। इस तरह संचालक तंवर ने दिव्यांगों की सेवा करने की मन ही मन मानस बनाया। इसी सेवा भावी लक्ष्य के चलते वे अपने एक सहायक विकास देवड़ा के साथ मूकबधिर छात्रावास पंहुचे और सभी दिव्यांग बालिकाओं की मनपसंद निःशुल्क हेयर कटिंग की। साथ ही उन्हें बाल बांधने, बालों की सुरक्षा, बाल धोने व शैम्पू व तेल लगाने के तरीकों को भी बताया जिसका छात्रावास अधीक्षिका खुमान कुंवर भारद्वाज ने सांकेतिक रूप में अनुवाद किया और बालिकाओं को समझाया। इस दौरान संचालक तंवर ने सभी दिव्यांगों से हर हफ्ते निःशुल्क सेवा देने की बात भी कही। सभी छात्राओं ने सांकेतिक भाषा में तंवर को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस दौरान मूकबधिर स्कूल के समन्वयक उमेश चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।
Share On Social Media