रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

दीर्घायु भव परिवार एवं महिला स्व सहायता समूह द्वारा वृक्षारोपण सम्पन्न ।

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - प्रकृति में मधुमक्खी पालन के माध्यम से जैव चक्र को मजबूत बनाने के इसी क्रम में पर्यावरण में हरितमा के विस्तार के लिए आज दीर्घायु भव परिवार एवं सृजनशील महिला स्व सहायता समूह अठाना द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं उन्हें अगले वर्षों तक संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया, वृक्षारोपण के इस अभियान में आने वाले समय मे अठाना में ग्रीन कॉरिडोर एवं किचन गार्डन को बढ़ाने के लिए दीर्घायु भव परिवार एवं समूह के द्वारा घर घर जाकर लोगो को प्रेरित किया जाएगा जिससे अठाना को आर्थिक रूप से लाभ तो मिलेगा ही साथ ही प्रदूषण रहित वातावरण का निर्माण होगा । लोगो को इस हेतु जागरूक करने के लिए जन्मदिन ,विवाह वर्षगांठ ,पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक वृक्ष को संरक्षित करने संकल्प दिलाए जाएंगे ।
Share On Social Media