रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

कोविड टीकाकरण अमृत माहाउत्सव जंन अभियान कोविड टीकाकरण प्लान ।

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच 27 जुलाई 2022 -18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को कोविड का प्रिकॉशन (तीसरा टीका ) लगाया जाना है । जिन हितग्राहियों को कोविड टीकाकरण का दूसरा टीका लगे हुवे 6 माह से ऊपर हुआ है वो सभी हितग्राहि प्लान में दिये गये केंद्र पर जा कर अपना टीकाकरण करवा सकते है । सभी केंद्रों पर दोनो प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध है कोविशिल्ड व कोवेक्सिन तथा उक्त प्लान में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो के लिये भी टीकाकरण रखा गया है । 1 स्वस्थ विभाग टीकाकरण की टीम समय पर सत्र पर पहुचाये व वैक्सीन की उपलब्धता देखे । 2 महिला बाल विकास विभाग सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहयोगियों को घर घर सूचना दे ताकि लक्ष्य प्राप्त किया जा सके । 3 नगर पालिका नगर पंचायत व नगर परिषद के कर्मचारी शहरी उक्त शहरी केंद्र पर उपस्थित रहे टीकाकरण में सहयोग करे सभी मिलकर टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करे
Share On Social Media