रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

थाना नीमच केंट को मिली सफलता बस स्टैंड होटल से हुई वाहन चोरी का खुलासा हीरो हौंडा सीडी डान बरामद

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - थाना प्रभारी नीमच केंट राजेन्द्र नरवारिया के नेतृत्व में केंट पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना के अपराध क्रमांक 422 /22 धारा 379 भादवि में चोरी हुई वाहन चोरी मोटर सायकल आर जे 09 एस बी 4505 हीरो हौंडा सीडी डान बरामद करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है घटना का संक्षिप्त विवरण - फरियादी पप्पू लाल मीणा ने दिनांक 12/07/22 को मैं अपने दोस्त चांदमल के साथ अपनी मोटर सायकल सीडी डान क्र RJ09SB4505 से नीमच बाजार आये थे बाद मैं तथा मेरा दोस्त करीब 4/30 बजे होटल पंजाबी तडके प्रायवेट बस स्टैंड के पीछे नीमच पर खाना खाने चले गये थे तथा मैनें मेरी मोटर सायकल को होटल के बाहर लाक कर खड़ी की थी थोड़ी देर बार मैं खाना खाकर वापस आया तो मैनें जहाँ मोटर सायकल खड़ी करी थी वहां पर नहीं दिखी कोई अज्ञात बदमाश मेरी मोटर सायकल चुराकर ले गया से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 422/22 धारा 379 भादवि का पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सुचना के आधार पर भारत पिता कैलाश उम्र 18 साल जाति भील नि टंकी एरिया ग्वालटोली नीमच वेस्ता पिता शंकर लाल भील डामोर जिला बांसवाडा के कब्जे से मोटर सायकल आर जे 09 एस बी 4505 हीरो हौंडा सीडी डान बरामद की व एक आरोपी सुमित ग्वाला नि ग्वाल टोली नीमच फरार है उक्त कार्रवाई नीमच केंट थाने के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक मन्नू जाट, आरक्षक गणेश मालेचा, प्र आर नाहर सिंह (थाना नीमच सिटी ) सेनिक विरेन्द्र चोधरी (थाना नीमच सिटी)का योगदान सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।
Share On Social Media