रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के तहत मीनाक्षी धाकड़ की दीर्घायु भव स्टॉल का रेलवे स्टेशन पर शुभारंभ

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - पश्चिम रेलवे रतलाम डिवीजन के द्वारा एक स्टेशन एक प्रॉडक्ट् योजना में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की प्रथम महिला मधुमक्खी पालक एवं मालवा चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नीमच की सदस्या श्रीमती मीनाक्षी धाकड़ द्वारा मधुमक्खी पालन के द्वारा उत्पादित शहद एवं हर्बल प्रोडक्ट्स की 15 दिवस तक लगने वाली स्टॉल का शुभारम्भ नीमच रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर श्री कमल जी एरन अध्यक्ष उद्योग संघ नीमच एवं अशोक जी चोरडिया वरिष्ठ उद्योगपति तथा श्री राजेंद्र जी खंडेलवाल अध्यक्ष व्यापारी संघ एवं रेलवे विभाग के महेंद्र जी पोरवाल कैटरीन सुपरवाइजर रतलाम,अजीज महोवाला (DRM office नीमच ), प्रवीण जी ओझा वाणिजियक निरीक्षक नीमच के कर कमलों से किया गया एवं दीर्घायु भव की फाउंडर एवं मधुमक्खी पालक श्रीमती मीनाक्षी धाकड़ जी एवं उनकी टीम के सदस्य सुनीता धाकड़ , लक्षिता गिल ,सुरेश धाकड आदि को इनके द्वारा किए जा रहे कार्य के लिए उज्ज्वल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
Share On Social Media