रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था सोनू, दो बच्‍चों की मां ने कर ली आत्महत्या लता की मां और भाई ने लगाए सोनू जायसवाल पर गंभीर आरोप

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। बघाना के द्वारकापुरी में लता जायसवाल नामक 35 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के दो मासूम बच्चे हैं। बड़ी बेटी 9 तथा बेटा 3 साल का हैं। विवाहित महिला अपने पति मोनू जायसवाल के साथ हँसी-खुशी जिंदगी व्यतीत कर रही थी, लेकिन अचानक गुरुवार सुबह करीब 11 बजे महिला ने अपने ही घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। देर तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल रहा था, लेकिन रात ढलते ही आत्महत्या का कारण सामने आया। जो कारण सामने आया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला हैं। महिला के पीहर पक्ष ने सोनू जायसवाल नामक व्यक्ति पर प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया हैं। यही नहीं पीहर पक्ष ने दावा किया है कि उनके पास युवक के खिलाफ प्रताड़ित करने के तमाम सबूत मौजूद हैं। दरअसल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बघाना उपनगर की द्वारकापुरी कॉलोनी में 35 वर्षीय लता पति मोनू जायसवाल ने अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के कारण अज्ञात बताए जा रहे थे, लेकिन देर रात महिला के पीहर पक्ष ने आत्महत्या के कारणों से पर्दा उठा दिया। उन्होंने बताया कि नामली निवासी सोनू पिता सज्‍जन जायसवाल की वजह से लता ने आत्महत्या की हैं। सोनू आए दिन लता को फोन लगाकर परेशान करता था। करीब 3 वर्ष पहले लता और सोनू की बीच गहरी दोस्ती रही थी। जिसका सोनू नाजायज फायदा उठा रहा था। बार-बार लता को फोन लगाकर परेशान कर रहा था। बात नहीं मानने पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। यही नहीं लता फोन नही उठाती थी तो सोनू उसके पति मोनू को फोन लगाकर फोटो वायरल करने की धमकी देता था। गुरुवार सुबह भी सोनू जायसवाल ने लता को 5 बार फोन लगाया, लेकिन लता ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद लता ने चुपचाप कमरा बंद किया और फांसी के फंदे पर झूल गई। सोनू और लता की दोस्ती के बारे में सभी को पता था- ऐसा नहीं है कि पति मोनू तथा पिहर पक्ष वालों को सोनू और लता के बारे में मालूम नहीं था। सभी को पता था कि सोनू आए दिन शराब पीकर लता को फोन लगाकर परेशान करता हैं। बार-बार फोन लगाता हैं। आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देता हैं। यह सब बाते महिला के ससुराल व पिहर पक्ष दोनों को पता थी। समय पर करते शिकायत तो जिंदा होती लता- ससुराल और पीहर पक्ष दोनों को पता था कि नामली निवासी सोनू जायसवाल नामक युवक लता को फोन लगाकर परेशान करता हैं, तथा आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देता हैं, फिर दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को शिकायत नहीं की। इस वजह से सोनू के हौसले बुलंद होते रहे और आखिरकार लता खुदकुशी का कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। 
Share On Social Media