रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

जैन मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी 24 घण्टे में माल सहित गिरफ्तार

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में चोरी लूट नकबजनी रोकथाम अभियान के तहत रविवार को केंट थाना प्रभारी अजय सारवान टीम ने स्पेंटा पेट्रोल पंप के पास आदिनाथ जैन मंदिर दादावाड़ी में चोरी की वारदात करने वाले आरोपी को 24 घण्टे में पकड़ लिया केन्ट पुलिस ने बताया 6 अप्रैल को रात्रि में पुजारी कैलाश शर्मा पूजा पाठ करके ताला लगाकर गये थे जब दूसरे दिन सुबह पुजारी मन्दिर गये तो देखा मन्दिर के मुख्य द्वार ताला टूटा हुआ था और दानपात्र का ताला तोड़कर उसमे रखी नगदी भी चोरी होना पाया वही दो बड़े स्पीकर एक एम्पलीफायर भी चोरी गया घटना की सूचना आदिनाथ जैन दादावाड़ी मन्दिर के अध्यक्ष अनिल गोपावत को सूचना दी गोपावत ने मौके पर जाकर देखा व थाना केन्ट में शिकायत दर्ज करवाई केन्ट पुलिस ने मन्दिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमे एक युवक 7 अप्रैल की रात्रि में मन्दिर का ताला तोड़ता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने फुटैज के आधार पर आरोपी की तलाश की और बिहारगंज निवासी कन्हैया उर्फ कान्हा पिता लक्ष्मण यादव उम्र 27 साल को पकड़कर पूछताछ की तो बताया जैन मंदिर में 7 अप्रेल को चोरी की थी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो स्पीकर एम्पलीफायर व दानपात्र से चुराई नगदी 5400 रुपये सहित 55 से 60 हजार रुपये का मश्रुका जप्त कर धारा 457,380 में गिरफ्तार कर मामला जाँच मे लिया उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी अजय सारवान, एएसआई कैलाश कुमरे, कैलाश,सौलंकी, प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान, अजीत पँवार, आदित्य गोड़, आरक्षक लक्की शुक्ला अजातशत्रु प्रियांक का योगदान रहा
Share On Social Media